सत्र 2015 के ले लिए
MA प्रथमवर्ष के प्रवेश दिनांक 24-07-2015 से महाविद्यालय की वेबसाइट http://jnmpgbbk.in पर ऑनलाइन आरम्भ
होंगे I MA प्रथमवर्ष 2015 के प्रवेश निम्नलिखित कार्यक्रम के अनुसार होंगे -
1- MA प्रथमवर्ष 2015 में संस्थागत प्रवेश फ़ार्म वही छात्र भर सकते हैं
जिन्होंने वर्ष 2015 में BA की परीक्षा उत्तीर्ण की है तथा BA के अंतिम वर्ष में
आवेदित विषय में पढ़ाई की है I
2- महाविद्यालय में हिन्दी, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र व
राजनीतिशास्त्र विषय में MA प्रथमवर्ष के प्रवेश संस्थागत रूप से होंगे I
3- MA प्रथमवर्ष अर्थशास्त्र व राजनीतिशास्त्र में प्रवेश सीधे
होंगे, इन विषयों में प्रवेश के लिए महाविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन फार्म भरने
के उपरान्त अपने फीस चालान व फार्म पर महाविद्यालय में कार्यालय अधीक्षक से
प्रमाणित करने उपरान्त ही प्रवेश मान्य होंगे I
4- MA प्रथमवर्ष हिन्दी व समाजशास्त्र में प्रवेश मेरिट के आधार पर
होंगे, इन विषयों में प्रवेश के लिए महाविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन फार्म भरने
के उपरान्त अपने फीस चालान को निर्धारित बैंक में जमा कर फीस चालान की एक प्रति
महाविद्यालय में जमा करना आवश्यक है I
चालान की एक प्रति महाविद्यालय में जमा न करने पर प्रवेश पर कोई विचार नहीं
किया जायेगा I
5- MA प्रथमवर्ष हिन्दी व समाजशास्त्र के फार्म दिनांक 17-08-2015 तक भरे जायेंगे तथा दिनांक 19-08-2015 को इनकी मेरिट सूची
जारी की जाएगी I
No comments:
Post a Comment